अभी कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने
श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे तेज शतक लगाकर डेविड मिलर की बराबरी की थी। रोहित
और मिलर ने यह शतक 35 गेंदो में पूरे किये थे। अगर ऐसा ही घमाका नयी साल पर यानि
साल के पहले हि दिन हो जाये तो कमाल हो जाये।
लेकिन ये कमाल हो चुका है, आज से 4 साल
पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन सुर्खियों में छा गए थे। जब उन्होनें फर्स्ट
जनवरी को ही वनडे के सबसे तेज शतक जड़ दिया। एंडरसन ने महज 36 गेंदों में शतक पूरा कर शाहिद अफरीदी को
पीछे छोड़ दिया था। अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में 37 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। अफरीदी का
रिकार्ड 18 साल तक बना रहा लेकिन, एंडरसन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया। जनवरी 2015 में एबी डिविलियर्स ने जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज
के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया था, जो आज भी बरकरार है।
टेस्ट मे सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा
ब्रैंडन मैकुलम्म कर चुके हैं। ब्रैंडन मैकुलम्म 54 गेंदो मे शतक लगा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment