स्पिनरों की नीलामी में अफगानिस्तान के राशिद खान को हैदराबाद ने
आरटीएम के तहत 9 करोड मे खरीदा है जोकि स्पिनरों की सूची में सबसे मंहगे रहें हैं।
पीयूश चावला को कोलकाता नें 4 करोड 20 लाख में और कुलदीप यादव को 5 करोड 80 लाख
में आरटीएम के तहत खरीदा। यजुवेंद्र चहल को 6 करोड में बैंगलोर नें आरटीएम के तहत
खरीदा। इमरान ताहिर को 1 करोड में और करन शर्मा को 5 करोड में चेन्नर्इ ने खरीदा। अमित
मिश्रा को 4 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा जबकि आस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, न्यूजीलैंड
के इश सोढ़ी और वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री को नही मिले खरीददार।
घरेलु खिलाडियों में राहुल त्रिपाटी को राजस्थान नें 3 करोड 40 लाख
में खरीदा, जोकि सूची में सबसे मंहगे रहें हैं। इनके बाद सुर्या कुमार यादव को
मंबर्इ नें 3 करोड 20 लाख में खरीदा, कोलकाता ने शुभमन गिल को 1 करोड 80 लाख में
और इशांन जग्गी को 20 लाख मे खरीदा। मयंक अग्रवाल को 1 करोड में पंजाब ने खरीदा,
रिकी भुर्इ को हैदराबाद ने 20 लाख मे खरीदा, , मनन वोहरा को बैंगलोर ने 1 करोड 10
लाख में और प्रथ्वी शा को दिल्ली नें 1 करोड 20 लाख मे खरीदा।
No comments:
Post a Comment