Pages

Tuesday, January 23, 2018

ढाका में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को घोया



ढाका में हुए ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 91 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश पॉइंट टेबल में शीर्ष पर बरकरार है। सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका की है, जो अभी अंक तालिका में सबसे नीचे है।

216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की हालत शुरू से ही पतली रही। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया की टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार कर सके। आलम ये था कि 95 रन पर उसके 7 विकेट गिर गए, जिसके बाद पूरी टीम 36.3 ओवरों में महज 125 रनों पर सिमट गयी। सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाये। रहमान, मशरफे और इस्लाम ने 2-2 विकेट लिये। जबकि शाकिब ने 3 विकेट लिये इसके अलावा शाकिब ने 51 रन भी बनाये। तमीम इकबाल को मैन आफ दा मैच मिला।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। पहला विकेट अनामुल हक (1) के रूप में जल्दी गिर जाने के बाद तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। शाकिब ने 80 गेंदों में 51 रन जबकि तमीम इकबाल ने 105 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना सका। नतीजतन बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में सिर्फ 216 रन ही बना सकी।

No comments:

Post a Comment