Pages

Tuesday, January 09, 2018

फिलैंडर के आगे भारत का सरेंडर


केपटाउन में खेले गये पहले टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारत को मैच जीतने के लिये महज 208 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन बर्नन फिलैंड़र के आगे भरत की टीम धड़ाम हो गयी। फिलैंड़र की घातक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया 135 रनों पर सिमट गयी।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 72 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 और दूसरी पारी में 130 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में सिर्फ 135 रन बनाये। भारत ने पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार हार का सामना किया था और 9 टेस्ट मैचों के बाद एक आखिरकार उन्होंने हार का स्वाद चखा। केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन 18 विकेट गिरे और बल्लेबाजों के लिए आज का दिन काफी खराब रहा। वर्नन फिलैंडर को टेस्ट में 9 विकेट लेने और पहली पारी में 23 रनों की अहम पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

इससे पहले चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 रनों में दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट निकाल लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। ऋद्धिमान साहा ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 शिकार का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 207 रनों की हुई और भारत को टेस्ट जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला।


जब ये छोटा लक्ष्य मिला तो लगा टीम यंहा जीत सकती है। शिखर धवन ने मुरली विजय के साथ टीम को ठीक ठाक शुरुआत भी दिलाई, लेकिन 30 के स्कोर पर भारत को झटके लगना शुरू हुये जो 135 पर जाकर खत्म हुये। भारत के बल्लेबाज एक के बाद एक आते रहे जाते रहे। भारतीय टीम 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फिलैंडर ने पारी में 6 और मोर्ने मोर्कल एवं कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए।

सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment