ब्रेस्बेन में हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने
पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। जो रूट को मैच जिताउ पारी के लिये
मैन आफ दा मैच दिया गया। पहले मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5
विकेट से हराया था।
आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर और आरोन फिंच ने 68 रनों
की साझेदारी की। वार्नर 35 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने। वहीं फिंच ने पारी को
आगे बढ़ाते हुए शतक पूरा किया। 40वें ओवर में आउट होने से पहले फिंच ने 114 गेंदों
में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 106 रन बनाए। फिंच के अलावा मिचेल मार्श ने 36 रन
बनाए। इन तीनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना सका। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया
निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 270 रन ही बना सका।
271 रनों के जबाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब
रही। पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने पिछले मैच के शतकवीर जेसन रॉय को 2
रन पर चलता कर दिया। इसके बाद एलेक्स हेल और बेयरस्ट्रॉ ने पारी को संभाला। दोनों
ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। एलेक्स हेल ने 57 व बेयरस्ट्रॉ ने
60 रन बनाए। इनके अलावा मॉर्गन 21 और बटलर ने 42 रनों का योगदान दिया। अंत मे
कप्तान जो रुट ने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर टीम को लगातार दूसरी जीत दिला दी। जो
रुट ने नाबाद 46 और वोक्स ने नाबाद 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क
ने 4 विकेट जबकि रिचर्डसन नें 2 विकेट लिये।
गौरतलब है कि इंग्लैंड को एशेज टेस्ट सीरीज में
0-4 से शर्मनाक हार मिली थी, लेकिन वनडे सीरीज में लगातार 2 मैच
जीतकर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा जबाब दिया है। अब यहाँ से इंग्लैंड को
सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक मैच और अपने नाम करना होगा। इंग्लैंड ने पहले मैच को
5 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज का अगला मैच 21 जनबरी को सिड़नी मे खेला
जायेगा।
No comments:
Post a Comment