भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों
की वनडे सीरीज 1 फरबरी से खेली जानी है। सीरीज शुरू होने से पहले आर्इसीसी ने वनडे
की ताजा रैंकिग जारी कर दी है। इसमें दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर बरकरार है। बल्लेबाजों
में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं जबकि गेंदबाजों में पाकिस्तान के हसन अली पहले स्थान से
खिसककर पांचवें स्थान पर चले गए हैं और इमरान ताहिर एक स्थान के फायदे से टॉप पर
पहुंच गए हैं। आलराउंडर में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं।
आर्इसीसी ने ये रैंकिग जनवरी के महीने
में खेली गयी कुल चार एकदिवसीय सीरीज के बाद जारी की है। इन चार सीरीजों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच
मैचों की सीरीज, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की सीरीज, दुबई में
आयरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई के
बीच खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज और बांग्लादेश में बांग्लादेश, श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गयी
त्रिकोणीय सीरीज शामिल हैं।
टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर दक्षिण
अफ्रीका और दूसरे स्थान पर भारत है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच 1 फरवरी से 6 मैचों की सीरीज शुरू होनी है, लिहाजा
दोनों टीमों में पहले स्थान के लिए लड़ाई होगी।
बल्लेबाजों में विराट कोहली अभी भी पहले
स्थान पर बरकरार हैं जबकि रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच
गए हैं। इन दोनों के अलावा कोर्इ भारतीय टॉप टेन में नही है।
गेंदबाजों में इमरान ताहिर एक स्थान के
फायदे से टॉप पर पहुंच गए हैं। भारत से टॉप टेन में जसप्रीत बुमराह तीसरे और अक्षर
पटेल एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को हटाकर शाकिब
अल हसन पहले स्थान पर आ गये हैं। भारत से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में नहीं है।
No comments:
Post a Comment