जब एक
समय टीम इंड़िया के शीर्ष बल्लेबाज अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक चुके थे
तब एक युवा सितारे ने अकेले अपने दम पर टीम को संकट से निकाल कर थोड़ी राहत दे दी
है। जी हां टीम के हरफनमौला हार्दिक पांड़या नें केपटाउन टेस्ट में अपनी शानदार
बल्ल्बाजी से टीम को शर्मनाक स्थिति से उबार लिया है। हार्दिक पांड़या उस समय
बल्लेबाजी पर उतरे जब टीम 100 रन से ही सात विकेट खो चुकी थी। ऐसे में हार्दिक
पांड़या नें भुवनेश्वर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिये चाय ब्रेक तक 93 रनों की
साझेदारी कर ली है। हार्दिक पांड़या 81 पर और भुवनेश्वर 24 पर खेल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment