Pages

Sunday, January 07, 2018

सिडनी में जीत के बेहद करीब कंगरू


सिडनी में चल रहे एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत के बेहद करीब आगया है। सीरीज के आखिरी और पांचवे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के दम पर मजबूत पकड़ बना ली है। आज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 649/7 पर घोषित करके इंग्लैंड पर 303 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 346 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड को 303 रन की बढ़त उतारनी है, लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 93 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। खेल समाप्ती तक रूट (42) और वेयरस्ट्रो (17) नाबाद रहे। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को पारी की हार से बचाने के लिए इन दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। पारी की हार से बचने के लिये 210 रनों की और जरूरत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को सीरीज 4-0 से जीतने के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत है।
इसस् पहले तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 479 रन बना लिए थे। आज ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 479/4 से आगे खेलना शुरू किया। मिचेल मार्श और शॉन मार्श ने पारी को आगे बढ़ाते हुए शतक पूरे किए। शॉन मार्श ने 156 जबकि मिचेल मार्श ने 101 रन की पारी खेली। अंत मे कमिंस (24) और पैनी (38) ने बढ़त को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment