Pages

Monday, January 08, 2018

कंगारूओं का सिडनी में जीत का चौका, एशेज सीरीज 4-0 से कब्जार्इ


सिडनी में खेले गये एशैज सीरीज का पांचवे और अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 123 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने सीरीज को 4-0 से जीत लिया है।
आज मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिये 210 रनों की जरूरत थी जबकि उसके पास सिर्फ 6 विकेट ही शेष थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पर आज बड़ी जिम्मेदारी थी। पर वे आज कमाल ना कर सके। इंग्लैंड की पूरी टीम 180 पर सिमट गयी।
मैच में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 346 रन बनाये थे। जबाब में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। उस्मान ख्वाजा और मार्श भाइयों ने शतक लगाये जिससे टीम 649 रन बनाने में कामयाब रही। पहली पारी के आघार पर आस्ट्रेलिया ने 303 रनों की बढत हासिल कर ली। इंग्लैंड को दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखाने की दरकार थी, लेकिन वे इसमे कामयाब नही हुये। चौथे दिन ही इंग्लैंड ने 93 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिये थे। आज आस्ट्रेलिया ने बचे हुये 6 विकेट लेकर पारी की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने सीरीज को 4-0 से जीत लिया है। मैन आफ दा मैच पैट कमिंस बने जबकि स्टीव स्मिथ को मैन आफ दा सीरीज मिला।
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया ने पहले मैच मे इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। वंही दूसरे मैच को आस्ट्रेलिया ने 120 रन से जीता जबकि तीसरे मैच मे जीत का अंतर और भी बड़ा हो गया। तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने मुकाबला पारी और 41 रन से जीता। चौथे मैच में इंगेलैंड ने अपने अनुभवी बल्लेबज एलिस्टर कुक के दोहरे शतक की बदौलत ड्रा करानें में कामयाबी हासिल की।

No comments:

Post a Comment