आर्इपीएल 2018 के
लिये खिलाडीयों की निलामी हो चुकी है। सभी फ्रैंचाइजियों नें चुनिंदा खिलाडियों को
ऊंची कीमतों मे खरीदा है वंही कुछ बड़े खिलाड़ियो में किसी ने भी रूची नही दिखायी
है इनमें मुरली विजय, जो रूट, हाशिम अमला, गुप्टिल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि
टी20 के सबसें महान खिलाड़ी क्रिस गेल को भी कोर्इ खरीददार नही मिला है। अबतक की
बोली मे भारत के लिये मनीश पांडे और लोकेश राहुल 11-11 करोड मे बिके। अन्य खिलाडियों
में पोलार्ड को मुंबर्इ आरटीएम के तहत 5 करोड 40 लाख में अपने पास रखा, घवन को आरटीएम
के तहत हैदराबाद ने 5 करोड़ 20 लाख में अपने पास रखा, पंजाब ने अश्विन को 7 करोड़ 60
लाख में खरीदा, बेन स्टोक्स को राजस्थान ने 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा, फाफ
डूप्लेसिस को चेन्नर्इ नें आरटीएम के तहत 1 करोड 60 लाख में अपने पास रखा, मिचेल
स्टार्क को कोलकाता नें 9 करोड 40 लाख में खरीदा। रहाणें को आरटीएम के तहत
राजस्थान ने 4 करोड में अपने पास रखा, वंही मैक्सवेल को 9 करोड में और गौतम गंभीर
को 2 करोड 80 लाख में दिल्ली ने खरीदा, युवराज को 2 करोड़ में पंजाब ने खरीदा,
हरभजन को चेन्नर्इ नें 2 करोड में खरीदा और ड्रवेन ब्राबो को आरटीएम के तहत 6 करोड़
40 लाख में शामिल किया। हैदराबाद ने शाकिब अल हसन को 2 करोड़ में और केन विलियमसन
को 3 करोड मे खरीदा। राउंड 3 में, करूण नायर को पंजाब ने 5 करोड 60 लाख में खरीदा,
के एल राहुल को पंजाब नें 11 करोड़ में खरीदा, मनीश पांडे को हैदराबाद नें 11
करोड़ मे खरीदा, मुरली विजय, जो रूट, हाशिम अमला, गुप्टिल को किसी ने नही खरीदा,
डेविड मिलर को पंजाब ने टीम में आरटीएम के तहत 3 करोड मे शामिल किया, एरोन फिंच को
पंजाब ने 6 करोड 20 लाख में खरीदा, ब्रैंडन मैकुलम को बैंगलोर ने 3 करोड 60 लाख
में खरीदा, इंग्लैंड के जेसन राय को दिल्ली नें 1.5 करोड में खरीदा, क्रिस लिन को
कोलकाता नें 9 करोड 60 लाख में खरीदा।
राउंड 4 में,
इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को बैंगलोर नें 7 करोड 40 लाख में खरीदा, वेस्टइंडीज के
कारलोस ब्रैथबेट को हैदराबाद नें 2 करोड मे खरीदा। स्टुर्ट विन्नी को राजस्थान ने
50 लाख में खरीदा, केदार जाघव को 7 करोड 80 लाख में चेन्नर्इ नें खरीदा, युसूफ पठान
को हैदराबाद नें 1 करोड 90 लाख में खरीदा। बैंगलोर नें मोइन अली को 1 करोड 70 लाख
में और कोलिन डिग्रंडहोम को 2 करोड 20 लाख में खरीदा। आस्ट्रेलिया के मार्कस
स्टेनिस को पंजाब नें 6 करोड 20 लाख में खरीदा, शेन वाटसन को चेन्नर्इ नें 4 करोड
में खरीदा वंही जेम्स फौकनर नही बिके। तीन टी20 अंताराष्ट्रीय शतक लगानें बाले न्यूजीलैंड
के कोलिन मुनरो को दिल्ली नें 1 करोड 90 लाख मे खरीदा।
नीलामी अभी बाकी है,
कल भी नीलामी होनी है आज के दूसरे सत्र की बोली थोड़ी ही देर में शुरू होगी। देखना
दिलचस्प होगा कि कोलकाता और मुंबर्इ किन खिलाडियों पर दांव लगायेगी। अभी तक इन दोनों
ने ज्यादा खिलाडी नही खरीदे हैं।
No comments:
Post a Comment