सीरीज के
अंतिम टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। सिडनी में चल रहे सीरीज के
आखिरी और पांचवे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त
होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक उस्मान ख्वाजा (91)
और कप्तान स्मिथ (44) नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 153 रन पीछे है
जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं।
346 रनों
के जबाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 1 रन के स्कोर पर ओपनर कैमरून
बेनक्राफ्ट शून्य पर आउट हो गए। हालांकि उसके बाद वार्नर ने शानदार 56 रन बनाए।
इसके बाद खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नही खोया। अंत मे ख्वाजा और
स्मिथ नाबाद रहे। दोनों के बीच अबतक 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा शतक
के बेहद करीब हैं।
इससे पहले
इंग्लैंड ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 346 रनों पर सिमट
गयी। कल के नाबाद बल्लेबाज डेविड मलन आज ज्यादा देर नही टिक सके और स्टार्क की
गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 62 रन बनाए। उनके अलावा आज मोइन अली (30), टॉम कुरान
(39) और ब्रॉड (31) ने टीम को उपयोगी योगदान दिया। जिससे टीम 350 के आसपास पहुंचने
में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने 4 जबकि स्टार्क और हेजलवुड ने 2-2
विकेट अपने नाम किये।
No comments:
Post a Comment