सेंचुरियन में खेले गये सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का
सामना करना पड़ा है। मैच को साउथ अफ्रीका ने 135 रनों से जीत लिया है। इस जीत के
साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। भारत को
मैच जीतने के लिये 287 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन मैच के पांचवे दिन पूरी टीम 151
रनों पर सिमट गयी।
मैच के चौथे दिन ही भारत ने विराट कोहली समेत 3 शीर्ष बल्लेबाजों के
विकेट खो दिये थे। आज बचे हुये 7 विकेट भी जल्द गिर गये। दिन की शूरूआत पुजारा के
साथ हुर्इ जो 19 रन पर रनआउट होकर लौट गये। उसके बाद पार्थिव पटेल भी 19 रन पर आउट
हो गये। हार्दिक से टीम को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन वो भी 6 रन पर चलते बने। रोहित
शर्मा ने थोड़ी देर पिच पर टिकने का साहस जरूर दिखाय़ा लेकिन इससे साउथ अफ्रीका को
कोर्इ नुकसान नही हुआ। रोहित ने पारी में सबसे ज्यादा 47 रन बनाये।
मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 335 रन बनाये
थे। इसके जबाब में भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाये। पहली पारी में भारत 28 रन
से पिछड़ गया था। वंही दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 258 रन बनाये। इस तरह साउथ
अफ्रीका ने भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुये पूरी
टीम 151 रनों पर सिमट गयी। साउथ अफ्रीका के लिये पहला मैच खेल रहे लुंगी ने दूसरी
पारी में 6 विकेट लिये।
इस करारी हार से यह साफ हो गया है कि टीम भले ही भारत में अच्छा
प्रदर्शन करे लेकिन विदेशी घरती पर जीतना उसके बस की बात नही। बता दें कि भारत ने
साउथ अफ्रीका में अभी तक कोर्इ टेस्ट सीरीज नही जीती थी, लेकिन इस बार विराट कोहली
की टीम से उम्मीद की जा रही थी कि विराट की टीम इतिहास रचकर आयेगी। टीम गयी थी
इतिहास रचने लेकिन अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment