Pages

Monday, January 01, 2018

विदर्भ बना विजेता, पहली बार बना रणजी का चैंपियन


फैज फ़ज़ल की कप्तानी में विदर्भ ने पहला रणजी खिताब अपने नाम कर लिया है। आज नयी साल के पहले दिन विदर्भ ने दिल्ली को 9 विकेट से हराकर पहली बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। रजनीश गुरबानी ने सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी बजह से विदर्भ की टीम फाइनल तक पहुंच सकी। फाइनल मुकाबले में भी गुरबानी का बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रहा। उन्होंने मैच में 8 विकेट झटके और दिल्ली को समेटने अहम भूमिका निभाई। गुरबानी को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद बल्लेबाज़ी को उतरी दिल्ली की टीम गुरबानी के सामने 295 पर सिमट गयी। दिल्ली के हालात और भी बुरे होते अगर धुर्व शौर्य (145) शतक ना लगाते। गुरबानी ने पहली पारी में हैटट्रिक सहित 6 विकेट झटके। जबाब में विदर्भ ने पहली पारी में 547 का स्कोर खड़ा कर दिया। फ़ैज़ (67), जाफ़र (78), आदित्य सर्वते (79) और सिदेश नेरल (74) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। इनके अलावा विकेटकीपर अक्षय ने शानदार शतक (133) जड़ दिया। जिससे टीम इतिहास रचने के करीब आगयी। दूसरी पारी में भी दिल्ली के बल्लेबाज कुछ कमाल नही कर सके और महज 280 रन पर टीम सिमट गई। पहली पारी के आधार पर विदर्भ ने 252 रन की बढ़त हासिल की थी। जिससे विदर्भ को मामूली सा लक्ष्य मिला था। जिसे टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

No comments:

Post a Comment