Pages

Saturday, January 27, 2018

बल्लेबाज के तौर पर शीर्ष मुक़ाम, कप्तान के रूप में रहे नाकाम



इस सीरीज में विराट नें बल्लेबाज के तौर पर तो शीर्ष मुक़ाम हासिल कर लिया, लेकिन कप्तान के रूप में कोहली नाकाम रहे हैं।


साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया है, जिससे भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना आने बाले समय तक बरकरार रहेगा। तीसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच मिला है जबकि वर्नन फिलेंडर को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है।


विराट कोहली की कप्तान के तौर पर यह बड़ी सीरीज थी। सीरीज तो वे हार गए लेकिन बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने अन्य खिलाडियों को पछाड़ दिया है। सीरीज में एक मात्र शतक लगा है वो भी विराट कोहली के ही नाम रहा है। विराट कोहली ने इस सीरीज की 6 पारियों में 47 की औसत से सर्वाधिक 286 रन बनाए। दूसरे नम्बर पर डिविलियर्स रहे, जिन्होंने 35 की औसत से 211 रन बनाए। सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में विराट के बाद सातवें नम्बर पर हार्दिक पंड्या 119 रनों के साथ रहे जबकि मुरली विजय 102 अंको के साथ आठवें, भुवनेश्वर कुमार 101 रनों के साथ नौवें और चेतेश्वर पुजारा 100 रनों के साथ दसवें स्थान पर रहे।

विराट कोहली ने सीरीज में सबसे ज्यादा 35 चौके भी लगाए जबकि दूसरे नम्बर पर हाशिम अमला रहे, जिन्होंने 27 चौके जड़े। यहां दिलचस्प बात ये रही कि पूरी सीरीज में कुल 10 ही छक्के लगे। इन 10 छक्कों में 4 भारत की तरफ से और 6 अफ्रीका की तरफ से लगे।

गेंदबाजी में वर्नन फिलेंडर, कागिसो रबाडा और मोहम्मद शमी ने 15-15 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 14, मोर्ने मोर्केल ने 13 और भुवनेश्वर कुमार ने 10 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर ने ये 10 विकेट 2 मैचों में लिए हैं। इन्होंने 101 रन भी बनाये हैं।

No comments:

Post a Comment