टीम के मौजूदा प्रदर्शन के
साथ-साथ आंकड़े भी जीत की गवाही नही दे रहे हैं, लेकिन मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के खिलाड़ी वनडे सीरीज में जीत की बात कर रहे हैं..
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच डरवन के किंगस्मीड स्टेडियम में भारतीय समायनुसार शाम 4 बजे से खेला जायेगा।
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच डरवन के किंगस्मीड स्टेडियम में भारतीय समायनुसार शाम 4 बजे से खेला जायेगा।
वनडे सीरीज से पहले भारत के लिये एक राहत भरी ख़बर ये है कि एबी
डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण शुरूआती 3 मैचों बाहर से हो गयें हैं, लेकिन बाबजूद
इसके भारत को यंहा सीरीज जीतना आसान नही रहेगा। इस बात की गवाही आंकडें दे रहे
हें।
आंकड़ो के लिहाज से भारत के लिये सीरीज बेहद कठिन होने बाली है। आंकडों
पर नजर डालें तो भारत ने साउथ अफ्रीका में अभी तक कोर्इ भी वनडे सीरीज नही जीती
है। दोनों टीम के बीच कुल खेले गये मैचों की बात करें तों भी साउथ अफ्रीका का ही
पलडा भारी है।
1991 से 2017 तक दोनों टीम के बीच 77 मैच खेले गये हैं। इनमें भारत को
सिर्फ 29 मे जीत मिली है जबकि 45 में भारत की हालत खस्ता रही है।
साउथ अफ्रीका की धरती पर ये आंकडे और भी ज्यादा डरावने हो जाते हैं।
यंहा खेले गये दोनों टीम के बीच कुल मैचों की बात करें तों भी ज्यादातर मौकों पर भारत
को मुंह की ही खानी पडी है। भारत ने यंहा 28 मे से सिर्फ 5 जीते हैं जबकि 21 हारे
हैं।
टीम के अलावा बल्लेबाजों की बात करे तों क्रिकेट के भगवान सचिन तेदुलकर ने भारत की लाज रखी है। भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका
के खिलाफ सचिन तेंदुलकर नें 57 मैचों मे सबसे ज्यादा 2001 रन बनाये हैं। वंही साउथ
अफ्रीका के लिये जैक कैलिस ने 37 मैचों में सर्वाघिक 1535 रन बनाये हैं।
भारत की मौजूदा टीम में महेंद्र सिंह घोनी नें 30 मैचों मे सबसे ज्यादा 727 रन बनाये हैं जबकि अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स नें 29 मैचों में सबसे ज्यादा 1295 रन बनाये हैं।
सबसे ज्यादा शतक भी एबी डिविलियर्स ने ही लगाये हैं। भारत के खिलाफ एबी
डिविलियर्स ने 6 शतक जडे हैं। वंही भारत की तरफ से सचिन नें 5 और शिखर घवन ने 2
शतक ठोंके हैं।
गेंदबाजों मे भारत के खिलाफ शान पोलाक ने 33 मैचों मे सबसे ज्यादा 48
विकेट लिये हैं। वंही भारत के लिये अनिल कुंबले ने 40 मैचों मे सबसे ज्यादा 46
विकेट लिये हैं जबकि भुवनेश्वर ने और शमी ने 11-11 विकेट लिये हैं।
उच्चतम टीम स्कोर की बात करें तो साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ उच्चतम
स्कोर 438/4 है। ये स्कोर उसने 2015 में बनाया है जबकि भारत का उच्चतम टीम स्कोर
401/3 है। ये स्कोर भारत ने 2010 मे ग्वालियर के मैदान में बनाया है। इस मैच को
शायद ही कोर्इ क्रिकेट प्रेमी भूले क्येकि इस ही मैच में महान सचिन तेंदुलकर ने
वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था।
भारत के लिये साउथ अफ्रीका के खिलाफ यही दोहरा शतक सर्वाघिक व्यक्तिगत
स्कोर है।
सचिन के आंकडे सराहनीय हैं लेकिन ये महान खिलाडी अब टीम में नही है। लिहाजा जिम्मेदारी घोनी, कोहली, रोहित और घवन पर ही टिकी है। ये खिलाडी चले तो आंकडो का कोर्इ असर नही रहेगा। मौजूदा टीम में रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 रन की पारी खेल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment