Pages

Tuesday, January 16, 2018

न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका


न्यूजीलैंड नें सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड नें पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की अजय बढ़त बना ली है।

आज हैमिल्टन के सीडन पार्क में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 45.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आज चौथे मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर उसका ये फैलसा गलत साबित हुआ। पाकिस्तान नें महज 11 रन के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गिरा दिये, लेकिन इसके बाद फखर जमान और हारिस सोहेल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। 97 रन के स्कोर पर फखर जमान 54 रनों की अच्छी पारी खेलकर तीसरे विकेट के रुप में आउट हुए। 123 के स्कोर पर हारिस सोहेल के रुप में पाकिस्तान को चौथा झटका भी लग गया। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने 50 रनों की अच्छी पारी खेली। 130 के स्कोर पर अनुभवी शोएब मलिक भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। 5 विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन मोहम्मद हफीज ने कप्तान सरफराज अहमद के साथ छठे विकेट के लिए 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। हफीज ने 80 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 81 और सरफराज अहमद ने 46 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 51 रनों की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 262 रन का स्कोर खड़ा किया।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए महज 14 ओवरों में 88 रनों की साझेदारी कर डाली। शादाब खान ने मुनरो को कैच आउट करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। 88 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम के एक के बाद एक 4 विकेट गिर गए। महज 11 रन के अंतराल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 4 विकेट निकालकर मैच में जबरदस्त वापसी की। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकल्स ने पांचवे विकेट के लिए 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी टीम को संकट से निकाला। हालांकि 154 के स्कोर पर विलियमसन 32 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद फिर से पाकिस्तान को जीत की उम्मीद जगी लेकिन कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 40 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ग्रांडहोम का ये सर्वाधिक वनडे स्कोर है। ग्रांडहोम और निकल्स के बीच छठे विकेट के लिए अविजित 109 रनों की साझेदारी हुई, जिससे ये मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए। सीरीज का आखिरी मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment