Pages

Thursday, January 04, 2018

पहले दिन रूट और मलान ने इंग्लैंड़ को संभाला


सिडनी में आज से शुरू हुये सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक डेविड मलन 55 रनों पर नाबाद रहे।

एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट आज सुबह सिडनी में शुरू हुआ। सीरीज को पहले ही गँवा चुकी इंग्लैंड ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। पहले विकेट के लिए एलिस्टर कुक (39) और स्टोनमैन (24) ने 28 रन की साझेदारी की। 95 रन पर तीन विकेट गिर जाने से इंग्लैंड मुसीबत में आगया था। इसके बाद कप्तान जो रुट और मलन ने टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। खेल समाप्त होने से थोड़ा पहले ही रूट 83 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बन गये। वंही दिन का खेल समाप्त होने तक वेयरस्ट्रो भी आउट हो गये। स्टंप्स तक डेविड मलन 55 रनों पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड और कमिंस ने 2-2 विकेट जबकि स्टार्क ने 1 विकेट अपने नाम किया।

No comments:

Post a Comment