Pages

Wednesday, January 24, 2018

जोहानिसबर्ग मे भी नही सुधरे हालात


विराट कोहली चाहे जितना प्लेइंग इलेवन में फेरबदल करलें लेकिन टीम के हालात ठीक होने का नाम ही नही ले रहे। जोहानिसबर्ग टेस्ट मे भी भारतीय बल्लेबाजों के स्थिती जैसे की तैसी ही बनी हुर्इ है। आलम ये रहा कि कोहली और पुजारा के अलावा कोर्इ भी बल्लेबाज दोहरे अंक मे नही पंहुच सका। हालांकि भुवनेशवर ने 30 रन जरूर बनाये, लेकिन पूरी टीम 200 रन भी नही बना सकी और महज 187 रनों पर सिमट गयी। रोहित की जगह रहाणें को आज मौका दिया गया लेकिन उन्होने सिर्फ 9 रन बनाये। हार्दिक पांडया बिना खाता खोले आउट हुये।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 13 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मुरली विजय के विकेट खो दिए। विजय ने 32 गेंदों में 8 रन बनाए जबकि लोकेश राहुल खाता भी नही खोल सके। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना खाता खोलने के लिए 54 गेंदे खेल डाली। दो विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की। विराट कोहली के संयम से खेलते हुए 106 गेंदों में 54 रन बनाये और टीम को 100 के पार पंहुचा दिया, लेकिन वे अपनी पारी को आगे नही ले जा सके और लुंगी की गेंद पर आउट हो गये। वंही पुजारा भी टी ब्रेक के बाद 50 रन बनाकर आउट हो गये। पुजारा ने ये रन 179 गेंदो पर बनाये।
भारत ने टी ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये थे जबकि भारत ने लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाये थे।

बता दें कि इस मैच में भारत पहली बार बिना किसी स्पिनर के खेल रहा है। टीम में 4 तेज गेंदबाज खेल रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या भी आलराउंडर के रूप में टीम में खेल रहे हैं। टीम में कोर्इ भी स्पिनर नही है। उधर साउथ अफ्रीका भी 5 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा है। 


No comments:

Post a Comment