सेंचुरियन में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत नें अपनी पहली पारी में
307 रन बनाये हैं। साउथ अफ्रीका ने अपना पहली पारी में 335 रन बनाये थे लिहाजा
पहली पारी के आघार पर दक्षिण अफ्रीका ने 28 रनों की लीड हासिल कर ली है। एक समय
भारत ने 164 रन पर अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट खे दिये थे। लग रहा था कि अफ्रीका
बड़ी लीड हासिल करनें कामयाब रहेगा लेकिन विराट ने शानदार पारी खेलकर मैच में
वापसी कर ली है।
कल के स्कोर से आगे खेलते हुये भारतीय टीम आज अफ्रीका के स्कोर तक पंहुचने में
नाकामयाब रही, लेकिन विराट कोहली के 21वें शतक की मदद से भारत अभी भी मैच में बना हुआ
है। विराट ने 153 रनों की पारी खेली। विराट के अलावा कोर्इ अन्य बल्लेबाज कुछ खास
नही कर सका। दूसरा सर्वश्रेष्ट मुरली विजय का रहा जिन्होनें 46 रन बनाये। उनके
अलावा अश्विन ने 38 रन की पारी खेली
No comments:
Post a Comment