Pages

Wednesday, January 31, 2018

रंगीन कपड़ों में भी सामने खड़ी है वही चुनौती...



सीरीज बदल चुकी है, जर्सी भी बदल चुकी है और सीरीज शुरू होते-होते महीना भी बदल जायेगा। जो चीज नही बदली है, वो है चुनौती।
जब भारत की टीम अफ्रीकी दौरे पर गयी थी तब कप्तान विराट कोहली के सामने साउथ को उसी के घर में रौंदने की चुनौती थी। टेस्ट सीरीज की चुनौती से तो भारत पार नही पा सका लेकिन कोहली के सामने रंगीन कपडों में फिर वही चुनौती खड़ी है। जिसका सामना भारत को कल से करना है।
क्या भारत वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर पायेगा? ये बड़ा सवाल है।
गौरतलब है कि साल 2018 की शुरूआत में ही भारत 2 टेस्ट मैच हारकर साल की पहली अंताराष्ट्रिय सीरीज हार चुका है, लेकिन सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतकर भारत को आत्मविश्वाश जरूर मिला होगा। इस आत्मविश्वाश का फायदा भारत वनडे सीरीज में उठा सकता है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं, जिससे भारत को निश्चित तौर पर नयी उर्जा मिली है।
वेशक धोनी के साउथ अफ्रीका पहुंचने से भारतीय टीम का उत्साह दोगुना हो चुका है लेकिन भारत को अपने इस पूर्व कप्तान के साथ मेजबान टीम को सीमित ओवरों की सीरीज में मजा चखाने के लिये बेहतर रणनीति बनानी होगी क्येकि भारत की राह वनडे में भी आसान नही है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है, चाहे वनडे हो या टेस्ट।
बता दें कि भारत ने 1992-93 में 7 मैचों की सीरीज 2-5 से गंवायी। इस सीरीज में कप्तान अजहर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 232 रन बनाये थे।
2006-07 में भारत ने वनडे सीरीज 0-4 से गंवायी। इस सीरीज में धोनी नें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 139 रन बनाये थे।
2010-11 में भारत ने वनडे सीरीज 2-3 से गंवायी। इस सीरीज में कोहली नें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 193 रन बनाये थे।
2013-14 में भारत ने वनडे सीरीज 0-2 से गंवायी। इस सीरीज में धोनी नें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 84 रन बनाये थे।
अब विराट कोहली के सामनें वनडे की बड़ी चुनौती है कि वे टीम को वनडे में जीत दिलायें।
6 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल शाम डरबन में 4 बजे से खेला जायेगा।
छह वनडे मैचों की सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्हें वनडे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 102 रनों की दरकार है। वनडे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363 रन), राहुल द्रविड़ (10889 रन) 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment