भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में चल रहा पहला टेस्ट का तीसरा
दिन आज पूरी तरह बारिश से घुल गया। आज पूरे दिन एक भी गेंद नही फेंकी जा सकी। शाम
को अंपायरों नें दिन का खेल रद्द घेषित कर दिया। मैच के तीसरे दिन तक अफ्रीका नें
अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 65 रन बना लिये थे। उसकी कुल बढ़त 142 की हो चुकी
है।
अह कहना गलत नही होगा कि टीम इंडिया के लिये आसमान से बारिश नही, राहत
बरसी है। हम ऐसा इसलिये कह
रहे हैं क्योकि तीसरे दिन होने बाली बारिश नें भारत को बड़ी राहत प्रदान की है। पहली राहत की बात यह
है कि पूरे एक दिन का खेल बारिश से खराब हो गया है लिहाजा मैच बचाने बाली स्थिति
आती है तो भारत के लिये ज्यादा समय नही खेलना पड़ेगा क्योकि अब दो दिन का खेल बचा
है। जिसमें एक दिन अफ्रीका भी खेलेगा।
दूसरी राहत, मैच के चौथे दिन जब खेल शुरू होगा तब पिच में नमी होगी
लिहाजा भारत नें अगर जल्दी से विकेट निकाल दिये दो मैच भारत की पकड़ में भी आ सकता
है। अब मैच में हालात जो
भी हों लेकिन अगले 2 दिनों में रोमांच पूरा ही मिलने बाला है।
No comments:
Post a Comment