पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंगटन में
खेले गए सीरीज के पांचवे और अंतिम वनडे मैच को न्यूजीलैंड ने 15 रनों से जीत लिया
है। इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया है। मार्टिन
गुप्टिल ने मैच में शानदार शतक लगाया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इसके अलावा गुप्टिल को मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया। गुप्टिल ने सीरीज में 77
की औसत से 310 रन बनाए।
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले
बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 271 रन बनाए। गुप्टिल ने 100 व रॉस
टेलर ने 59 रन की पारी खेली। इसके अलावा मुनरो ने 34, विलियम्सन
ने 22 और डीग्रैंडहोम ने नाबाद 29 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए रूमान रईस ने 3 जबकि
फहीम अशरफ ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से 16 रन दूर
रहकर 49 ओवरों में सिमट गयी। हरिस सोहैल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। इनके अलावा
शादाब खान ने भी 54 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाजों ने थोड़ा
थोड़ा सहयोंग दिया लेकिन ये जीत के लिए कारगर साबित नही हुआ। पाकिस्तान ने अपनी
पारी में 256 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के लिए मैत हेनरी ने 4 और सैंटनर ने 3 विकेट
हासिल किये।
दोनों टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का
पहला मैच 22 जनबरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। पाकिस्तान सीरीज से पहले
न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज का भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में क्लीन स्वीप किया था।
No comments:
Post a Comment