जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने
अपनी पहली पारी में 187 रन बनाये हैं लेकिन इसके जबाब में साउथ अफ्रीका की शुरूआत
भी बेहद खराब रही है। पिछले मैच मे कप्तान कोहली के गलत फैसले का शिकार हुये
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को शुरूआती सफलता दिला दी है। भुवनेश्वर ने सलामी बल्लेबाज
मारक्रम को 2 रन पर चलता किया है। खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के
नुकसान पर 6 रन बना लिये हैं। पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका अब भी 181 रन
पाछे है।
इससे पहले भारत की पहली पारी महज 187 रनों पर
सिमट गयी। कोहली, भुवनेशवर और पुजारा के अलावा कोर्इ भी बल्लेबाज दोहरे अंक मे नही
पंहुच सका। विराट कोहली ने 54, पुजारा ने 50 और भुवनेशवर नें 30 रन बनाये। रोहित
की जगह रहाणें को आज मौका दिया गया लेकिन उन्होने सिर्फ 9 रन बनाये। हार्दिक पांडया
और लोकेश राहुल बिना खाता खोले आउट हुये जबकि विजय ने 8 रन और पार्थिव पटेल ने 2
रन बनाये।
No comments:
Post a Comment