इस साल आईपीएल 4 अप्रैल से 27 मई तक खेला जाएगा। आईपीएल के 11वें सीजन
के लिये सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने उन खिलाडीयों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हे
वे अपनी टीम में रखना चाहते हैं। इस दौरान सबसे चौंकाने वाला कदम शाहरुख खान की
टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उठाया गया है। कोलकाता की टीम ने अपने सफल
कप्तान रहे दिल्ली के क्रिकेटर गौतम गंभीर से ही अपना नाता तोड़ लिया है। केकेआर
ने गौतम गंभीर को छोड़ा तो वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को अपने साथ
रखा है। गंभीर की कोलकाता से विदाई कई मायनों में चौंकाने वाली है। हालांकि, अब भी कोलकाता की टीम आईपीएल की बोली
लगने के दौरान गंभीर को खरीद सकती है। आईपीएल में गंभीर और कोलकाता का साथ काफी
सफल रहा था। गंभीर कोलकाता की टीम के साथ 2011 से लेकर 2017 तक जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने 2537 रन बनाए। यही नहीं, उन्होंने अपनी टीम के दो बार आईपीएल का
खिताब जीतने में भी अहम रोल निभाया। कोलकाता की टीम से गंभीर की विदाई से माना जा
रहा है कि कोलकाता की टीम आईपीएल के इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी।
इसके साथ ही दिल्ली के खिलाड़ी गौतम गंभीर के लिए भी दिल्ली की टीम से खेलने के
रास्ते खुल गए हैं। अगर दिल्ली की टीम गंभीर को खरीदती है तो संभव है कि गंभीर इस
बार दिल्ली की कप्तानी करे।
ये रही उन खिलाड़ियों की लिस्ट, जिन्हे आईपीएल फ्रेंचाइजियों
ने अपने साथ रखा है-
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़), एबी डिविलियर्स (11 करोड़), सरफराज खान (1.75 करोड़)
2. चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी
(15 करोड़), सुरेश रैना (11 करोड़), रवींद्र जडेजा (7 करोड़)
3. मुंबई
इंडियंस: रोहित शर्मा (15 करोड़), हार्दिक
पंड्या (11 करोड़), जसप्रीत
बुमराह (7 करोड़)
4. दिल्ली डेयरडेविल्स:
ऋषभ पंत (8 करोड़), क्रिस मॉरिस (7 करोड़), श्रेयस अय्यर (7 करोड़)
5. कोलकाता
नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8.5 करोड), आंद्रे रसेल (7 करोड़)
6. सनराइजर्स
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (12 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़)
7. राजस्थान
रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़)
8. किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6.75 करोड़)
No comments:
Post a Comment