प्रथ्वी शा की कप्तानी में भारत चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का चैंपियन
बनने के रास्ते पर है, कल भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का दूसरा
सेमीफाइनल खेला जायेगा। इसकी विजेता टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी। आस्ट्रेलिया
की टीम आज अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पंहुच चुकी है।
अंडर 19 वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक पाकिस्तान नें 2 बार यह खिताब
अपने नाम किया है। पाकिस्तान की टीम 2004 में वेस्टइंडीज को और 2006 में भारत को
हराकर लगातार 2 बार चैंपियन बनी थी। अब पाकिस्तान तीसरी बार ये खिताब जीतकर, भारत
और आस्ट्रेलिया की बराबरी करना जरूर चाहेगा। भारत और आस्ट्रेलिया ने सवसे ज्यादा
3-3 बार यह ट्राफी जीती है।
वंही भारत प्रथ्वी शा की कप्तानी में चौथी बार चैंपियन बनने के रास्ते
पर है, लेकिन भारत की राह आसान नही है। भारत को पहले पाकिस्तान से सेमीफाइनल में
भिड़ना होगा, यंहा से जीतकर फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराना है। आस्ट्रेलिया की
टीम भी बेहद मजबूत है, लेकिन टीम इंडिया भी काफी बढिया दिख रही है। टीम अभी तक हारी
नही है और उसके बल्लोबाज फुलफार्म में हैं।
बता दें कि भारत नें 2000 में कैफ की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर,
2008 में कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर और 2012 में उन्मक्त चंद की
कप्तानी में आस्ट्रेलिया को हराकर यह खिताब जीता था।
No comments:
Post a Comment