Pages

Tuesday, January 23, 2018

जोहानिसबर्ग में मिलेगा इतिहास का साथ या सीरीज में होगा सूपड़ा साफ?



राहत है, कि टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान नही जायेगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंड़िया सीरीज पहले ही हार चुकी है लेकिन विराट कोहली आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप से जरूर बचना चाहेंगे। आंकड़ो के मुताबिक जोहानिसबर्ग में भारत जीत दर्ज कर सकता है लेकिन जानकारों के मुताबिक इस समय यंहा की पिच साउथ अफ्रीका के मुफीद है लिहाजा क्लीन स्वीप से बचना आसान नही होगा।
विराट कोहली की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर भारत की टेस्ट सीरीज में यह पहली हार है। इस हार के साथ ही लगातार सीरीज जीत का सिलसिला भी थम गया है। भारत ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतीं हैं। विराट के लिये राहत की बात ये है कि क्लीन स्वीप के बाद भी उनकी टीम भारत नंबर एक टेस्ट रैंकिंग नहीं गंवाएगी।
विराट कोहली सीरीज में क्लीन स्वीप से जरूर बचना चाहेंगे। इसके लिये अभी तक चयन को लेकर आलोचनाएं झेलने के बाद विराट को सही टीम मैदान पर उतारनी होगी। पिच तेज है लिहाजा भुवनेश्वर कुमार को खिलाना ही होगा। उनकी जगह शायद जसप्रीत बुमराह बाहर रहेंगे। हालांकि पांचों तेज गेंदबाजों ने नेट पर अभ्यास किया है। कौन बाहर रहेगा ये कल ही साफ होगा। रोहित की जगह अजिंक्य रहाणे कल खेल सकते हैं क्योंकि तीन दिन के ब्रेक के बाद रविवार को जब टीम यहां अभ्यास में जुटी तब से वे लगातार नेट अभ्यास पर कर रहे हैं।
अंकड़ो के लिहाज से भारत को यंहा राहत है। भारत ने इस मैदान पर चार टेस्ट खेले हैं और एक भी गंवाया नहीं है। भारत नें 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट जीता था, जिसमें श्रीसंत ने 99 रन देकर आठ विकेट लिये थे और मैन आफ दा मैच रहे थे।
मौजूदा टीम में विराट कोहली इस मैदान पर 1 शतक और 1 अर्द्रशतक के साथ सबसे ज्यादा 215 रन बनाने बाले बल्लेबाज हैं जबकि शमी और इशांत 5-5 विकेट लेकर सफल गेदबाज हैं।

No comments:

Post a Comment