न्यूजीलैंड में चल रहे अंड़र 19 विश्व
कप में आज भारत ने ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हरा दिया है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का
फैसला लिया। कप्तान पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए मनजोत कालरा के साथ 180 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। पृथ्वी
अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 94 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मनजोत कालरा भी 86 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने 63 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को बड़े
स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।
अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में 23 रन की तेज़ पारी खेली और भारत ने 328/7 का बड़ा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ
से जैक एडवर्ड्स ने चार विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 42.5 ओवरों में सिर्फ 228
रन बनाकर ढेर हो गई।
बल्लेबाजी में भी जैक एडवर्ड्स ने ही 73 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा
खेल नहीं दिखा सका और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ
से शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने 3-3 विकेट लिए।
मैन ऑफ़ द मैच पृथ्वी शॉ रहे।
No comments:
Post a Comment