Pages

Sunday, January 21, 2018

श्रीलंका ने चख ही लिया जीत का स्वाद



लंबे अंतराल के बाद अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका की टीम को जीत नसीब हो गयी। है। बांग्लादेश में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मैच में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है। लंका की टीम को आखिरी जीत भारत दौरे पर मिली थी लेकिन इसके बाद बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे से मैच हारी है। ज़िम्बाब्वे से मिली हार का बदला आज लंका ने ले लिया है।

आज के मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद पूरी टीम 50 ओवर भी नही खेल सकी। ज़िम्बाब्वे ने 44 ओवरों में ब्रेंडन टेलर के अर्धशतक की बदौलत 198 रन बनाए। टेलर ने 58 जबकि ग्रीम क्रीमर ने 34 रन बनाए। मालकम वालर ने 24 रन बनाए इसके अलावा सर्वाधिक 23 रन ज़िम्बाब्वे को अतिरिक्त में मिले। श्रीलंका की तरफ से परेरा ने 4 और प्रदीप ने 3 विकेट झटके।

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री लंका ने सधी हुई शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कुसल परेरा और थरंगा ने 33 रन जोड़े। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए परेरा ने मेंडिस के साथ 70 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि परेरा अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 पर आउट हो गए। इसके बाद थिसारा परेरा और दिनेश चांदीमल टीम को जीत की तरफ आसानी से ले गए। दोनों ने अंत तक नाबाद रहते हुए क्रमशः 39 और 38 रन बनाये।

No comments:

Post a Comment