Pages

Sunday, January 21, 2018

तीसरे मैच में भी कंगारू पस्त, इंग्लैंड को 3-0 की अजय बढ़त



सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हरा दिया है। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों की जरूरत थी लेकिन क्रिक्स वोक्स ने सिर्फ 5 रन देते हुए ओवर निकाल लिया। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था लेकिन 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये टीम 286 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है।

303 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नही रही। एक छोर पर फिंच ने 62 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। वार्नर 8 रन पर और व्हाइट 17 रन पर जल्दी आउट हो गए। हालांकि कप्तान स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली। अंत मे मिचेल मार्श और मार्क स्टोनिस ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन मिचेल मार्श 55 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद टिम पैनी (31 नाबाद) ने स्टोनिस का साथ दिया लेकिन जब अंतिम ओवर में टीम को 22 रनों की जरूरत थी तो स्टोनिस उसी समय आउट हो गए। उन्होंने 43 गेंदों में 56 रन बनाए। टीम 286 रन ही बना सकी।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 302 रन बनाए। जैसन रॉय (19) और बेयरस्ट्रॉ (39) ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। लेकिन पारी के अंत मे आकर्षण का केंद्र रहे बटलर। बटलर ने 83 गेंदों की धुआंदार पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 100 रन बनाए। उन्हें पहले मॉर्गन (41) और अंत मे क्रिक्स वोक्स का अच्छा साथ मिला। वोक्स ने नाबाद रहते हुए पांच चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। जिसकी बदौलत इंग्लैंड 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। शतक लगाने वाले बटलर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

सीरीज का चौथा मैच एडिलेड में 26 जनबरी को खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment