Pages

Monday, January 15, 2018

बांग्लादेश की एकतरफा जीत


बांग्लादेश में शुरू हुर्इ त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मुकाबला आज शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया। जिसे बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत लिया है। शाकिब अल हसन ने 3 विकेट के साथ साथ 37 रनों की पारी खेली। शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। उनके एलावा सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले ही ओवर में शाकिब अल हसन ने ज़िम्बाब्वे के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से 6वें विकेट के लिए सिकंदर राजा और पीटर मूर ने 50 रनों की साझेदारी की लेकिन बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ज़िम्बाब्वे टीम 49वें ओवर में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। जबाब में ज़िम्बाब्वे द्वारा दिए गए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही। बांग्लादेश ने लक्ष्य को तमीम इकबाल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 29वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम श्रीलंका है।

No comments:

Post a Comment