दोनो भार्इ हार्दिक पांडया और क्रुनाल पांडया फिर से मुंबर्इ के लिये ही खेलेंगे। मुंबर्इ ने क्रुनाल पांडया को 8 करोड 80 लाख में आरटीएम के तहत अपनी टीम में शामिल कर लिया है। यही उम्मीद भी की जा रही थी, लेकिन मुबर्इ के लिये ये बहुत मंहगा पडा है। उधर वेस्टइंडीज के युवा आलराउंडर जोफ्रा आर्चर को राजस्थान नें 7 करोड 20 लाख में खरीदा है। इशान किशन को 6 करोड 20 लाख में मुंबर्इ ने अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर डार्सी को भी राजस्थान ने ही 4 करोड़ मे खरीदा। हैदराबाद के लिये खेल चुके दीपक हुड्डा को 3 करोड 60 लाख मे हैदराबाद ने ही अपनी टीम में शामिल किया है। वंही राहुल तेबतिया को दिल्ली ने 3 करोड 20 लाख में अपने नाम किया। विजय शंकर भी 3 करोड 20 लाख की भारी रकम के साथ दिल्ली मे शामिल हुये। अंडर 19 वर्ल्र्डकप में खेल रहे कमलेश नागरकोटि को कोलकाता ने 3 करोड 20 लाख की भारी रकम के साथ खरीदा। नीतीश राणा को कोलकाता ने 3 करोड 40 लाख में खरीदा है। सिद्रार्थ कौल को 3 करोड 80 लाख में हैदराबाद ने खरीदा। अकित राजपूत को 3 करोड में पंजाब ने खरीदा
Saturday, January 27, 2018
मुंबर्इ के लिये मंहगे पडे क्रुनाल पांडया
दोनो भार्इ हार्दिक पांडया और क्रुनाल पांडया फिर से मुंबर्इ के लिये ही खेलेंगे। मुंबर्इ ने क्रुनाल पांडया को 8 करोड 80 लाख में आरटीएम के तहत अपनी टीम में शामिल कर लिया है। यही उम्मीद भी की जा रही थी, लेकिन मुबर्इ के लिये ये बहुत मंहगा पडा है। उधर वेस्टइंडीज के युवा आलराउंडर जोफ्रा आर्चर को राजस्थान नें 7 करोड 20 लाख में खरीदा है। इशान किशन को 6 करोड 20 लाख में मुंबर्इ ने अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर डार्सी को भी राजस्थान ने ही 4 करोड़ मे खरीदा। हैदराबाद के लिये खेल चुके दीपक हुड्डा को 3 करोड 60 लाख मे हैदराबाद ने ही अपनी टीम में शामिल किया है। वंही राहुल तेबतिया को दिल्ली ने 3 करोड 20 लाख में अपने नाम किया। विजय शंकर भी 3 करोड 20 लाख की भारी रकम के साथ दिल्ली मे शामिल हुये। अंडर 19 वर्ल्र्डकप में खेल रहे कमलेश नागरकोटि को कोलकाता ने 3 करोड 20 लाख की भारी रकम के साथ खरीदा। नीतीश राणा को कोलकाता ने 3 करोड 40 लाख में खरीदा है। सिद्रार्थ कौल को 3 करोड 80 लाख में हैदराबाद ने खरीदा। अकित राजपूत को 3 करोड में पंजाब ने खरीदा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment