Pages

Tuesday, January 30, 2018

भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, सेमीफाइनल में बुरी तरह रौंदा



आज हुये अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में लग रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होगादोनों टीम एक-दूसरे को कडी टक्कर देंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ है। भारत ने पाकिस्तान पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 273 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान बिखर गया, और पूरी टीम सिर्फ 69 रन पर आलआउट हो गई।

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया। पूरे टूर्नामेंट की तरह इस मैच में भी पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। पृथ्वी ने 41 और कालरा ने 47 रन की पारी खेली। इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक-एक कर आउट हो गए, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी को उतरे शुभमन गिल ने अंत तक नाबाद रहते 94 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल नें क्वर्टर फाइनल में भी 94 गेंदो का ही सामना किया था, तब उन्होने 86 रन बनाये थे।

पृथ्वी शॉं, मनजोत कालरा और शुभमन गिल के अलावा आज किसी ने ज्यादा योगदान नही दिया हालांकि अनुकूल ने 33 रन जरूर बनाये, लेकिन अगर शुभमन को किसी और का साथ मिल जाता तो स्कोर 300 के आसपास पहुंच सकता था। नतीजतन भारत 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रन ही बना सका।

272 रनों का स्कोर भी पाकिस्तान के लिए काफी साबित हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट 10 रन पर गिर गया। यही नही पाकिस्तान की हालत भारत के सामने ये रही कि 20 रन तक उसके 3 विकेट गिर गए और 48 तक पहुंचते पहुंचते 8 विकेट गिर चुके थे। अंत मे पूरी टीम 69 रनों पर सिमट गयी और मैच 203 रनों के बडे अंतर से हार गयी। पाकिस्तान की ये सबसे बड़ी हार है। मैच में रोहिल नाज़िर ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। तीन ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत के लिये ईशान ने 4 विकेट लिए, मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल रहे।

बता दें शुभमन गिल को आईपीएल में कोलकाता ने 1.80 करोड़ में खरीदा है।

अब फाइनल में भारत का मुकाबला 3 फरबरी को आस्ट्रेलिया से होगा।

No comments:

Post a Comment