आज आर्इपीएल नीलामी
का पहला दिन है। पहले सत्र की नीलामी के बाद दूसरे सत्र के पहले राउंड में
विकेटकीपरों की नीलामी हुर्इ, जिसमें राजस्थान नें संजू सैमसन को सबसे ज्यादा 8 करोड़
में खरीदा वंही इंग्लैंड के जोस बटलर को 4 करोड 40 लाख में खरीदा जबकि कोलकाता नें
उथ्थपा को 6 करोड 40 लाख में आरटीएम के तहत और दिनेश कार्तिक को 7 करोड 40 लाख में
खरीदा। अंबाती रायडु को चेन्नर्इ नें 2 करोड़ 20 लाख मे खरीदा। श्रद्रीमान शाह को
हैदराबाद ने 5 करोड 20 लाख में और अफ्रीका के किव्टंन डिकाक को बैगलोर नें 2 करोड
80 लाख में खरीदा। हैरानी की बात रही कि इंग्लैंड के सैम विलिग, जौनी वेयरस्ट्रो और नमन ओझा, पार्थिव
पटेल को नही मिला खरीददार।
दूसरे राउंड में,
तेज गेंदबाजों की नीलामी हुर्इ, जिसमें मलिंगा, इशांत शर्मा, टिम साउदी, मिचेल
जौनसन, मिचेल मैकलेघन और जोश हेजलवुड को खरीददार नही मिले वंही रबाडा को दिल्ली ने
4 करोड 20 लाख में और मोहम्मद शमी को 3 करोड मे खरीदा। मुंबर्इ नें मुशतफ्फिजर
रहमान को 2 करोड 20 लाख में और पैट कमिंस को 5 करोड 40 लाख मे खरीदा। उमेश यादव को
बैगलोर ने 4 करोड 20 लाख में खरीदा।
No comments:
Post a Comment