Pages

Friday, January 19, 2018

जिम्बाब्वे के बाद बांग्लादेश ने भी लंका को धोया



बांग्लादेश में तीन देशों के बीच चल रही एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 163 रनों से हरा दिया है। 320 रनों के सामनें श्रीलंका की टीम 157 रनों पर ढ़ेर हो गयी। सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्बे है। हैरानी की बात है कि किसी समय में एशिया की मजबूत टीमों में एक माने जाने वाली श्री लंका की टीम, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों से भी हार रही है। बता दें कि इस मैच से पहले ज़िम्बाब्वे ने भी श्रीलंका को हराया है।

ढाका में आज बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 320 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। तमीम इकबाल ने 102 गेंदों में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं शाकिब अल हसन ने 67 और मुशफिकुर रहीम ने 62 रन बनाए। बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा जबकि 2 अन्य बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी 100 के आस पास ही रहा। लिहाजा टीम 321 रनों का विशाल लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखने में कामयाब रही।

इस विशाल लक्ष्य के जबाब में श्री लंका की टीम शुरू से ही बैकफुट पर रही। उसका पहला विकेट 2 रन पर ही गिर गया। इसके बाद अनुभवी उपल थरंगा ने विकेट पर रुकने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नही हो सके। वे 25 रन पर आउट हो गए। इसके बाद श्री लंका की टीम संभल ही नही पायी। नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। 117 रन पर उसके 7 विकेट गिर गए थे। यहाँ से अकीला धनंजय ने 14 रन बनाकर थोड़ी देर तक विकेट नही गिरने दिया। लेकिन 150 के स्कोर पर 8वां विकेट गिरा और 157 रनों पर पूरी टीम बिखर गई। इस तरह बांग्लादेश ने 163 रनों के बड़े अंतर से जीतकर ग्रुप में शीर्ष स्थान काबिज कर लिया। शाकिब अल हसन ने 3 विकेट भी लिये। इस हरफनमौला खेल के लिये उन्हे मैन आफ दा मैच दिया गया।

No comments:

Post a Comment