Pages

Saturday, January 27, 2018

जोहानिसबर्ग में कायम रहा शानदार रिकॉर्ड



जोहानिसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका पर अपना उम्दा रिकॉर्ड बरकरार रखा है। यहां हुए सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने 63 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इस मैदान पर भारत की यह दूसरी जीत है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने मौजूदा 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 177 रनों पर सिमट गयी। एक समय जब अमला और एल्गर ने दुसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली थी तब मैच भारत से दूर हो गया था लेकिन अमला के जाते ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और अंत मे एल्गर 86 रन पर विकेट पर खड़े ही रह गए और पूरी टीम 177 रनों पर सिमट गयी।

कल अफ्रीका का पहला विकेट जल्दी गिर गया था लेकिन आज दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई। अमला ने 52 रन बनाए और डीन एल्गर ने  नाबाद 86 रन बनाए। वर्नोन फिलेंडर के 10 रन छोड़ दें तो इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही पार नही 
कर सका। मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में लिये 5 विकेट।

भुवी बने मैन आफ दा मैच, फिलैंडर को मैन आफ दा सीरीज

No comments:

Post a Comment