Pages

Saturday, January 06, 2018

दूसरे दिन तक अफ्रीका की कुल बढ़त 142 रन की


केपटाउन में चल रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिये हैं। साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 142 रन की हो चुकी है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अमला 4 और रबाडा 2 रन पर खेल रहे थे। दूसरी पारी के दोनो विकेट हार्दिक पांड्या ने लिये।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में हार्दिक पांड्या की शानदार हाफसेंचुरी की मदद से 209 रन बनाए। हार्दिक अपने शतक से महज 7 रन से चूक गये। हार्दिक ने 93 रन की पारी खेली। यह पारी उन्होंने ऐसे समय मे खेली जब टीम बेहद खराब स्थिति में। टीम का स्कोर एक समय 92 रन पर 7 विकेट था। पर इसके बाद हार्दिक ने भुवनेश्वर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। टी ब्रेक के बाद भुवनेश्वर और हार्दिक दोनों जल्द ही आउट हो गए। इससे पहले भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह बिखर गया। अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर अफ्रीका ने 77 रनों की बढ़त हासिल की।

No comments:

Post a Comment