एशेज
सीरीज का चौथा टेस्ट आज ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर चुका है। चौथे
टेस्ट में एक समय ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक के दोहरे शतक की बदौलत
हार की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन स्मिथ ने एक बार फिर ना केवल शतक लगाया बल्कि
ऑस्ट्रेलिया को मैच हारने भी नहीं दिया। बता दें कि करियर के 23वें शतक के साथ
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2017 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब
हासिल कर लिया है।
स्मिथ के
लिए ये साल रनों के मामले में बेहतरीन रहा, उन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 6 शतकों की मदद से कुल 1,305
रन बनाए। स्मिथ के बाद इस सूची
में दूसरे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 18 पारियों में 1,140 रन बनाए हैं।
बात वनडे
कि करें तो इस साल विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाये। विराट ने 26 मैचों में 76
की औसत से 1460 रन बनाये। इनमे 6 शतक व 7 हाफसेंचुरी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment