एडीलेड ओवल में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट
में जीत के लिये आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 354 रनों की चुनौती रखी है।
दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने 138 रन बनाये जबकि पहली पारी के आधार पर
आस्ट्रेलिया के पास 215 रनों की बढ़त थी। इस तरह आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने
354 रनों का टारगेट रखा है।
आज मैच के चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने कल
के स्कोर (53-4) से आगे खेलना शुरू किया। खेल शुरू होने के साथ ही इंग्लैंड के तेज
गेंदबाजो नें आस्ट्रेलिया पर कह़र बरपाना शुरू कर दिय़ा। वोक्स और एंडरसन ने आस्ट्रेलिया
की हालत पतली कर के रख दी। आल़म यह रहा कि आस्ट्रेलिया का कोर्इ भी बल्लेबाज 20 से
ऊपर का आंकड़ा भी पार नही कर सका। उस्मान ख्बाजा और मिचेल स्टार्क ने 20-20 रन
बनाये।
आस्ट्रेलिया ने कल इंग्लैंड की पहली
पारी को 227 रनों पर समेट दिया था और दूसरी पारी मे 215 रनों की बढ़त के साथ उतरी
आस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद ख़राब रही। इंग्लैंड के गेंदबाज वोक्स और एंडरसन ने 50
रन तक 4 बल्लेबाजों को आउट कर आस्ट्रेलिया की कमर तोड़ कर रख दी थी। दोनो गेंदबाजो
ने आज भी अपना आक्रमण जारी रखा। जिससे आस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने में उन्हे
कामयाबी मिली। एंडरसन ने 5 विकेट लिये जबकि वोक्स ने 4 विकेट झटके।
बता दें कि आस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से जीतकर सारीज
में 1-0 की बढ़त बना
चुका है। वंही एडीलेड ओवल मैदान पर चल रहे एशेज सीरीज के
दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ 10 विकेट दूर है। जबकि इंग्लैंड को सीरीज बराबर
करने के लिये आज और कल के खेल में 354 रनों के लछ्य को हासिल करना होग। पिच के
मिजाज को देखते हुये यह लछ्य हासिल करना आसान नही होगा। लिहाजा इस मैच को जीतकर
आस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की उपयोगी बढ़त बना सकता है।
No comments:
Post a Comment