Pages

Tuesday, December 05, 2017

श्रीलंका की पारी 373 रनों पर सिमटी, भारत को 163 रनों की बढ़त


दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मे चल रह सीरीज के तीसरे टेस्ट में श्री लंका की पहली पारी 373 रनों पर सिमट गयी है। जिससे पहली पारी के आघार पर भारत को 163 रनों की लीड मिल गयी है। भारत ने अपनी पहली पारी मे 536 रन बनाये थे।

श्रीलंका ने कल के स्कोर (356-9) से आगे खेलना शुरू किया। सुबह से ही चांडीमल ने ताबड़तोड रन बनाने शुरू कर दिये। चांडीमल और सनादकन ने 10वें विकेट के लिये 30 रनों की साझेदारी की। इशांत ने दिन की पहली सफ़लता हासिल करते हुये लंका की पारी 373 रनों पर समेट दी। लंका के अनुभबी बल्लेबाज मैथ्यूज ने 111 जबकि कप्तान चांडीमल ने 164 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत के लिये अश्विन और इशांत शर्मा ने 3-3 विकेट जबकि, जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट हासिल किये।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली श्रीलंका के सामने जीत के लिये कितने रनों का टारगेट सैट करते हैं। भारत के पास 163 रनों की लीड है, साथ ही दूसरी पारी के सभी 10 विकेट शेष हैं जबकि आज मिलाकर 2 दिन का खेल अभी शेष है।

No comments:

Post a Comment