एडीलेड ओवल में आज से शुरू हुये दूसरे एशेज टेस्ट का पहला दिन दोनों
टीमों के लिये मिला-जुला सा रहा। आज 81 ओवरों का खेल हो सका जिसमें आस्ट्रेलिया ने
4 विकेट खोकर 209 रन बना लिये हैं। पीटर हैंडसकांब 36 और मार्श 20 रन बनाकर नाबाद
हैं।
5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मैच आज सुबह एडीलेड ओवल में
शुरू हुआ। मैच से पहले बारिश का अनुमान था। बारिश के कारण खेल रुका भी था लेकिन
मौसम जल्दी ही ठीक हो गया और ज्यादा खेल ख़राब नही हुआ। इस खराब हुए मौसम का फायदा उठाने के लिये इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नें
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन आज फेंके गये ओवरों में इंग्लैड को
कोर्इ खास सफलता हाथ नही लगी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पिच की नमी का फायदा नही उठा सके। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट (10) और वार्नर (47) ने पहले विकेट
के लिये 33 रन जोड़े। इसी बीच बारिश ने ख़लल डाल दिया और मैच को थोड़ी देर रोकना पड़ा। बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो जल्दबाजी में बेनक्राफ्ट रनआउट हो लिए। बेंक्राफ्ट के रनआउट होने के बाद उस्मान ख्वाबजा (53) ने
तीसरे विकेट के लिये वार्नर के साथ 53 रनों की साझेदारी निभायी। आस्ट्रेलिया के
बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को आगे तक नही ले जा सके। कप्तान स्मिथ (43) भी अपनी पारी
को लंबा नही खींच सके। दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 209
रन बना लिये हैं। पीटर हैंडसकांब 36 और मार्श 20 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैड के
लिये एंडरसन, वोक्स और क्रेग ओवरटन नें 1-1 विकेट अपने नाम किये। बता दें कि सीरीज
का पहला टेस्ट ब्रिसबेन में हुआ था। जिसे आस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज
में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
No comments:
Post a Comment