Pages

Wednesday, December 13, 2017

मोहाली में भारत के सामने करो या मरो की स्थिति


भारत और श्री लंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मोहाली में खेला जाएगा। मुकाबला सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शुरु होगा। धर्मशाला में हुए सीरीज़ के पहले वनडे में श्रीलंका से 7 विकेट से हारकर भारत सीरीज में बैकफुट पर पहुंच गया है। अब यहां मोहाली में उसे करो या मरो का मैच खेलना होगा। गौरतलब है कि भारत पहला मैच हारकर 1-0 से पिछड़ चुका है और अब भारत को सीरीज बचाने के लिए यहाँ मोहाली में होने वाले दूसरे वनडे में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारत के सामने यह स्थिति लगातार दूसरी सीरीज में आगयी है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने भी भारत को तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में पीटकर दबाव बनाया था हालांकि सीरीज के अगले दोनों मैच जीतकर भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया था।

आज टीम इंडिया जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार को भूलकर नए सिरे से जीत की शुरुआत करने पर होगा। साथ ही पिछले मैच में मिली हार का बदला लेकर सीरीज में वापसी करने पर भारत को ज़ोर होगा। विराट की कप्तानी में भारत ने दो सालों से घरेलू मैदान पर कोई भी सीरीज नही हारी है लेकिन मौजूदा सीरीज के पहले मैच की बात करें तो विराट की अनुपस्थिति में भारत का बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह से बिखर गया था। शुरुआती बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर सके थे। कहना गलत नही होगा कि अनुभवी धोनी ना होते तो भारत को 50 रन का स्कोर पार करना भी बेहद मुश्किल हो जाता। जबकि छोटे लक्ष्य को बचाने की कोशिश में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कई नो बॉल डाले थे, जो काफी महंगा साबित हुआ। अब अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजों को भी बेहतर खेल दिखाना होगा। वहीं दूसरी तरफ श्री लंका के पास 12 महीने से चले आरहे सीरीज हार के सिलसिले को तोड़ने का सुनहरा मौका है। मोहाली में रिकॉर्ड की बात करें तो आज यहां 24वां वनडे खेला जाएगा जो अन्य मैदानों के मुकाबले ज्यादा है। भारत ने यहां कुल 14 मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 9 में जीत हासिल हुई है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (366) के नाम हैं हालांकि धोनी (356) और विराट कोहली (302) उनसे ज्यादा पीछे नही हैं लेकिन विराट सीरीज में खेल नही रहे हैं ऐसे में धोनी के पास मौका है सचिन से आगे निकलने का।

No comments:

Post a Comment