भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कल
दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जायेगा। यह मैच
सिर्फ मौजूदा सीरीज का ही अंतिम मैच नही होगा बल्कि साल 2017 का भी अंतिम मैच
होगा। टीम इंडिया साल का अंत जीत से करना चाहेगी। इस साल भारत 5 वनडे सीरीज जीत
चुका है। मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबर है लिहाजा कल होने बाले मैच को जीतकर भारत इस
साल 6वीं सीरीज जीत सकता है। इस साल भारत ने सिर्फ चैंपियनस ट्राफी ही गंवायी है।
दिलचस्प है कि मौजूदा सीरीज के दौरान ही भारत ने 2017 का अपना
सर्वाघिक और न्यूनतम स्कोर बनाया है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत 112 रनों पर
सिमट गया था, जोकि 2017 का न्यूनतम स्कोर था जबकि अगले ही मैच में भारत ने 392 का
स्कोर खड़ा किया था, जोकि 2017 का सर्वाघिक स्कोर बना।
इस साल खेले गये मैचों की बात करें तो भारत ने 2017 में अबतक 28 मैच
खेलें हैं। इनमें भारत ने 20 में जीत दर्ज की है। वंही बल्लेबाजों की बात करे तो
विराट कोहली की अनुपस्थिती में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा के पास
2017 मे सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है। विराट कोहली ने इस साल 26 मैचों में 76
की औसत से 1460 रन बनायें हैं। इनमे 6 शतक शामिल हैं। वंही रोहित शर्मा नें सिर्फ
20 मैचों में 75 की औसत से 1286 रन बनायें हैं। रोहित ने भी 6 शतक लगायें हैं। इन
शतकों में एक दोहरा शतक भी है। रोहित, विराट से महज 174 रन दूर हैं।
बता दें कि यह इस साल का अंतिम मैच है। इस मैच के बाद तीन टी20 मैचों
की सीरीज का पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में शाम 7 बजे से खेला झायेगा।
No comments:
Post a Comment