Pages

Saturday, December 02, 2017

न्यूजीलैंड नें बनायी बड़ी बढ़त


वेलिंग्टन में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड नें वेस्टइंडीज पर शिकंजा कस लिया है। वेस्टइंडीज द्रारा पहली पारी में बनाये गये 134 रनों के जबाब में न्यूजीलैंड नें आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 447 रन बना लिये हैं, और उसकी कुल बढ़त 313 रनों की हो चुकी है। न्यूजीलैंड के लिये कोलिन डि ग्रैंडहोम ने शानदार 105 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रॉस टेलर नें भी 93 रन बनायें हालांकि वे अपने शतक से चूक गये। हेनरी निकोलस (67) नें भी हाफ़ सेचुरी लगायी जबकि टॉम ब्रलंडैल 57 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के लिये रोची ने 3 विकेट झटके।

इससे पहले मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज नील वैगनर नें 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मात्र 134 रनों पर समेट दिया। कीरन पोवैल ने सर्वाघिक 42 रन बनाये। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे, और 3 टी20 मैच खेलने न्यूजीलैंड दौरे पर गयी है।

No comments:

Post a Comment