Pages

Monday, December 04, 2017

वेलिंग्टन मे वेस्टइंडीज नही कर सकी करिशमा


वेलिंग्टन में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन बेहतर खेल दिखाने वाली मेहमान टीम  वेस्टइंडीज मैच के चौथे दिन कुछ कमाल नही दिखा सकी। मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज पर जबरदस्त प्रहार किया और उसकी दूरी पारी 319 रनों पर समेटकर मैच को पारी और 67 रनों जीत लिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद नील वैगनर ने अपना कह़र बरपाया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम मह़ज 134 रनों पर समेट दी। जबाब में न्यूजीलैंड ने ग्रैंडहोम के 105 और विकेटकीपर टॉम बिलंडन के नाबाद 107 की मदद से 520 रन बनाये और पहली पारी के आधार पर 386 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने मैच में वापस आने की अच्छी कोशिश की लेकिन आज मैच के चौथे दिन पूरी टीम 319 पर आलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज की टीम 386 रनों की बढ़त भी नही उतार सकी। इस तरह वेस्टइंडीज यह मैच पारी और 67 रन से हार गया।
इससे पहले मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में बढ़िया खेल दिखाया था। पहली पारी में सिर्फ 134 रन बनाने बाली वेस्टइंडीज टीम नें दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिये थे और लग रहा था कि वेस्टइंडीज मैच में वापसी करेगी लेकिन आज चौथे दिन ऐसा कुछ नही हुआ। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 319 पर सिमट गयी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिये ब्रैथबेट ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाये जबकि  न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी ने 3 विकेट लिये। वंही पूरे मैच में नील वैगनर ने 9 विकेट लिये। उन्हे मैन आफ दा मैच का अवार्ड।

No comments:

Post a Comment