Pages

Friday, December 15, 2017

दो शतकों के बाबजूद इंग्लैंड की पारी 403 पर सिमटी


पर्थ में चल रहे तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने डेविड मलन और बेयरस्तरो के शानदार शतकों की बदौलत सभी विकेट खोकर 403 रन बना लिए हैं। मलन ने 140 व बेयरस्तरो ने 119 रन बनाए। एक समय इंग्लैंड 131 पर 4 विकेट खो चुकी थी। वहां से दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 237 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत इंग्लैंड 403 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब जरूर रहा लेकिन इंग्लैंड कुछ और रन भी जोड़ सकता था।

5 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद एक समय इंग्लैंड ने 131 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए। एलिस्टर कुक और जो रुट जैसे बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए, जिससे इंग्लैंड टीम पर भारी दबाब आगया। ऐसे में मलन और बेयरस्तरो ने पारी को संभाला। कल के स्कोर से आगे खेलते हुए बेयरस्तरो ने आज अपना शतक पूरा किया और टीम को 400 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई। मनन कल ही अपना शतक लगा चुके थे। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अपनी छाप नही छोड़ सका। सलामी बल्लेबाज स्टोनमैन ने जरूर 56 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 व हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment