दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुये तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच
में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुये मैच को ड्रा करा लिया है। हालांकि भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ को 1-0 से जीत लिया है। बता दें कि सीरीज़ का पहला मैच भी ड्रा रहा था जबकि दूसरा मैच भारत ने
पारी और 239 रनों से जीता था।
410 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम आज मैच के
अंतिम दिन 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिये थे। धनंजय डिसल्बा ने शानदार शतक
लगाया। उन्होने 119 रन बनाये और रिटायर हर्ट हो गये। उनकी जगह आये निरोशन डिकवेला
ने 44 और रोशन सिल्बा ने 74 रन बनाये और खेल समाप्त होने तक विकेट पर टिके रहे।
बता दें कि मैच में भारत ने टॉस जीतकर
पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी विराट कोहली के दोहरे शतक और मुरली विजय के
शतक के बाद 536/7 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इसके जबाब मे
श्रीलंका ने भी जोरदार हमला किया। हालांकि पहली पारी में लंकार्इ टीम भारत के
स्कोर से 163 रन पीछे रही। लेकिन लंका के अनुभबी बल्लेबाज मैथ्यूज ने 111 जबकि
कप्तान चांडीमल ने 164 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिससे टीम 373 रन बनाने में
कामयाब रही। भारत ने अपनी दूसरी पारी 246 रनों पर घोषित कर दी। जिससे भारत ने श्री
लंका के सामने जीत के लिये 410 रनों का टारगेट रखा। विराट कोहली को मैन
आफ दा मैच और मैन आफ दा सीरीज से नबाजा गया। दोनों टीम के बीच तीन वनडे मैचों की
सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को हिमाचल के धर्मशाला में खेला जायेगा।
No comments:
Post a Comment