एडीलेड ओवल में हुये एशेज सीरीज के दूसरे
टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। 354
रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड मैच के अंतिम दिन मिचेल स्टार्क और हेजलवुड की घातक गेदबाजी
के आगे 233 रनों पर आलआउट हो गयी, जिससे यह मैच आस्ट्रेलिया ने 120 रनों से जीत
लिया है। बता दें कि मैच की दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने 138 रन बनाये थे जबकि
पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया के पास 215 रनों की बढ़त थी। इस तरह आस्ट्रेलिया
ने इंग्लैंड के सामने 354 रनों का टारगेट रखा था।
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड नें
आस्ट्रेलिया द्रारा मिले 354 रनों के लछ्य का पीछा करना शुरू किया। इंग्लैंड के
ओपनर एलिस्टर कुक (16) और स्टोनमैन (36) ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़े। 53 रन
के कुल योग पर एलिस्टर कुक जबकि 1 रन और जोड़कर स्टोनमैन भी आउट हो गये। 91 के
स्कोर पर जेम्श विंश (15) भी चलते बने। कप्तान जो रूट और डेविड मलन ने चौथे विकेट
के लिये 78 रन की साझेदारी की। डेविड मलन नें 29 रन बनाये। कल चौथे दिन का खेल
समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिये थे। आज मैच के
आखिरी दिन इंग्लैंड के लिये 178 रनों की दरकार थी और उसके 6 विकेट शेष थे।
जब आज के दिन का खेल शुरू हुआ तो मैच के
हालात बिल्कुल बदल गये। लग रह था कि इंग्लैंड मैच में लडेगा लेकिन ऐसा नही हुआ।
दिन की दूसरी ही गेंद पर हेजलवुड ने वोक्श को आउट कर दिया। कुछ ही देर बाद हेजलवुड
ने जो रूट को भी आउट कर इंग्लैंड को दोहरे झटके दिये। इससे इंग्लैंड बैकफुट पर आ
गया। इसके बाद मोइन अली भी 2 रन पर आउट हो लिये। इस तरह पूरी टीम पहले सत्र में ही
सिमट गयी। मिचल स्टार्क ने 5 विकेट झटके जबकि लॉयन और हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिये।
वंही पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया। मैच में मिचल स्टार्क ने कुल 8 विकेट झटके
मैच में टॉस हारकर आस्ट्रेलिया ने पहले
बल्लेबाजी करते हुये 442/8 पर पारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद
उसने इंग्लैंड को 227 रनों पर समेट कर 215 रनों की बढ़त हासिल कर ली। उधर दूसरी
पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज वोक्स और एंडरसन ने आस्ट्रेलिया की कमर तोड़ कर रख
दी थी। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया कुल 138 रन ही बना सकी। इस तरह टेस्ट को जीतने
के लिये आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 354 रनों की चुनौती रखी थी।
No comments:
Post a Comment