भारत ने पिछले मैच में श्रीलंका को
रौंदकर 2017 की आखिरी टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज़ भी जीत ली है। 3 टी20 मैचों की सीरीज़ का आख़िरी मुक़ाबला आज शाम 7 बजे से मायानगरी मुंबई में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा, साथ ही साल का अंत जीत से
ही करना चाहेगा। तो वहीं अब तब बेहद निराशाजनक दौर से गुज़र रही श्रीलंकाई टीम भी
साल का अंत जीत के साथ ही करने के इरादे से उतरेगी।
भारत की सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त है लिहाजा इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा इस मैच में कुछ बदलाव करेंगे और अब तक बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौक़ा देंगे। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, बेसिल थंपी और दीपक हुडा में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थंपी और ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुडा को अंतर्राष्ट्रीय कैप दी जा सकती है क्योकि मोहम्मद सिराज (1 टी20) और वाशिंगटन सुंदर (1 वनडे) इससे पहले भारत के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में खेल चुके हैं।
कभी एशिया की मज़बूत टीम में से एक रही श्रीलंका आज बेहद निराशाजनक दौर से गुज़र रही है, साल 2017 उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ अपने घर में कंपलीट व्हाइटवॉश झेला था जहां उन्हें 0-3 से टेस्ट, 0-5 से वनडे और 0-1 से टी20 में हार मिली थी। हालांकि भारत दौरे पर अब तक श्रीलंका को सीरीज़ में तो हार मिली है लेकिन क्लीन स्वीप नहीं झेला है, 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में श्रीलंका 0-1 से हारा, जबकि वनडे में पहला मैच जीतने के बाद अगले दो मैचों में हार मिली। लिहाज़ा इस आख़िरी टी20 को जीतकर मेहमान टीम एक और क्लीन स्वीप नहीं झेलना चाहेगी, हालांकि श्रीलंका के लिए ये आसान नहीं होगा।
भारत की सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त है लिहाजा इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा इस मैच में कुछ बदलाव करेंगे और अब तक बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौक़ा देंगे। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, बेसिल थंपी और दीपक हुडा में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थंपी और ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुडा को अंतर्राष्ट्रीय कैप दी जा सकती है क्योकि मोहम्मद सिराज (1 टी20) और वाशिंगटन सुंदर (1 वनडे) इससे पहले भारत के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में खेल चुके हैं।
कभी एशिया की मज़बूत टीम में से एक रही श्रीलंका आज बेहद निराशाजनक दौर से गुज़र रही है, साल 2017 उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ अपने घर में कंपलीट व्हाइटवॉश झेला था जहां उन्हें 0-3 से टेस्ट, 0-5 से वनडे और 0-1 से टी20 में हार मिली थी। हालांकि भारत दौरे पर अब तक श्रीलंका को सीरीज़ में तो हार मिली है लेकिन क्लीन स्वीप नहीं झेला है, 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में श्रीलंका 0-1 से हारा, जबकि वनडे में पहला मैच जीतने के बाद अगले दो मैचों में हार मिली। लिहाज़ा इस आख़िरी टी20 को जीतकर मेहमान टीम एक और क्लीन स्वीप नहीं झेलना चाहेगी, हालांकि श्रीलंका के लिए ये आसान नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment