रणजी 2017-18 के दूसरे सेमीफाइनल में
कर्नाटक जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। आज मैच के चौथे दिन विदर्भ ने कल के स्कोर
195 पर 4 से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के पहले सत्र मे ही टीम स्टुर्ट विन्नी और
विनय कुमार के आगे 313 रनों पर आलआउट हो गयी। इससे कर्नाटक को जीतने के लिये महज
198 रनो का टारगेट मिला है। इससे पहले तीसरे दिन कर्नाटक की पारी 301 रनों पर समाप्त हुई और पहली पारी के
आधार पर 116 रनों की बढ़त हासिल
हुई। करुण नायर ने 153 रन बनाये। उमेश यादव ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी भी विदर्भ की शुरुआत खराब रही और कप्तान फैज़ फज़ल खाता खोले बिना आउट हो
गए। 62 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद गणेश सतीश (71*) ने टीम को संभाला और अपूर्व वानखड़े (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े।
इससे पहले पहले सेमीफाइनल में दिल्ली ने
बेहतर खेल दिखाते हुये फाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में दिल्ली ने
बंगाल को एक पारी और 26 रनों से हराकर फाइनल
में प्रवेश किया है। दिल्ली की जीत में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन। दूसरे दिन के स्कोर 271/3 से आगे खेलते हुए दिल्ली की पहली पारी 398 रनों पर समाप्त हुई और पहली पारी में
उन्हें 112 रनों की बढ़त हासिल
हुई। हिम्मत सिंह ने 60 रनों की पारी खेली और मोहम्मद शमी ने
बंगाल की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में बंगाल की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी
टीम 24.4
ओवर में सिर्फ 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पारी के अंतर
से मुकाबला हार गए। नवदीप सैनी और कुलवंत खेजरोलिया ने 4-4 विकेट लिए। मैच में 7 विकेट लेने वाले नवदीप को मैन ऑफ़ द मैच
चुना गया।
No comments:
Post a Comment