अनुभव
की कमी क्या होती है यह चीज हम श्रीलंका की मौजूदा टीम में आसानी से देख सकते हैं।
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे साल और सीरीज के अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका नें
बेहतरीन शुरूआत के बाबजूद भारतीय स्पिनरों के आगे आसानी से घुटने टेंक दिये।
अनुभवी बल्लेबाज उपल थरंगा के जाते ही लंका की टीम बिखर गयी।
भारत ने
मैच मे टॉस जीतकर पहले गेदबाजी का फैसला किया। एक समय श्रीलंका 136 पर 1 विकेट गंवाकर
मजबूत स्थिती में दिख रही थी। उपल थरंगा (95) और सदीरा (42) ने अच्छा खेल दिखाया।
जब ये दोनों खेल रहे थे तब टीम का स्कोर 300 के पार दिख रहा था। लेकिन 136 के
स्कोर पर सदीरा के जाते ही लंका का पतझड़ शुरू हो गया। उपल थरंगा 16वें शतक से चूक
गंये जबकि कोर्इ अन्य बल्लेबाज पिच पर टिकने का साहस नही कर सका। अंत में चहल और
कुलदीप यादब के आगे लंका की टीम 215 रनों पर सिमट गयी। चहल और कुलदीप यादब ने 3-3
विकेट लिये पांडया के 2 विकेट मिले।
No comments:
Post a Comment